जनपद रामपुर:- नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी बिलासपुर:- भारतीय किसान यूनियन आराजनेतिक ने बिलासपुर में समीक्षा बैठक की गई जिसमें रामपुर में हुई बरसात से फसल का नुकसान का आकलन कर किसानों को मुआवजा दिलाने की बात हुई ब्लॉक अध्यक्ष हरिशंकर यादव ने बताया कि मंडी में किसानों से व्यापारी ₹2600 प्रति कुंतल खरीद रहा है और सरकारी खरीद केंद्र पर 2425 रुपए की खरीद की जा रही है जिसमें सरकार गेहूं खरीद पर नाकाम साबित होती दिखाई दे रही है सरकार को बोनस के रूप में ₹200 प्रति कुंतल किसानों को देना चाहिए जो कि और राज्यों में भी बोनस दिया जा रहा है उत्तर प्रदेश में कोई बोनस राशि नहीं है और बताया बिलासपुर मंडी में पिछले 5 महीना से पानी का बोरिंग खराब पड़ा है जिसमें आने-जाने वाले किसानों को पानी की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है और सालों से टॉयलेट बाथरूम भी खराब पड़े हैं जिसकी कोई सफाई नहीं की जा रही है सफाई के नाम पर सरकार से पैसा लूटा जा रहा है यदि बिलासपुर मंडी में महिला किसान आती है तो इन हालातो को देखते हुए महिला मंडी में खुले में शौच को जाने के लिए मजबूर होती है और किसानों को 60 किलो पर 1 किलो अनाज मुफ्त में देना पड़ता है नगद पेमेंट के नाम पर भी डेढ़ परसेंट 2% मंडी व्यापारी काटते हैं जो की मंडी अधिकारियों की मिली भगत पर हो रहा है नियम के विरुद्ध है हम चाहते हैं की रेट चाहे जो भी हो यह फालतू के खर्च नहीं होने चाहिए मैं चेतावनी देते हु यदि समय रहते हुए इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो भारतीय किसान यूनियन आराजनीतिक एक बड़ा आंदोलन करेगी इस मौके पर किसान नेता रहीस अहमद मो.रफीक अहमद मो यासीन शरीफ अहमद बृजपाल यादव रशीद मियां वीरेंद्र गंगवार नरेश कुमार गंगवार हाजी नत्थू अफजल शेख नदीम अहमद नौशाद अली श्रीपाल आदि किसान उपस्थित रहे
भारतीय किसान यूनियन आराजनेतिक की समीक्षा बैठक संपन्न
