जौहर यूनिवर्सिटी में बैठक का आयोजन


जनपद रामपुर :-

नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी

सह-सम्पादक/ आर के कश्यप

रामपुर।मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी में बुधवार को कुलपति प्रोफेसर जहीरूद्दीन की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।इस दौरान विश्वविद्यालय की आगामी पहल और वर्तमान उपलब्धियों के साथ साथ एडमिशन आदि पर विस्तार से चर्चा के बाद अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में दैनिक भास्कर के जिला प्रभारी रमेश कुमार कश्यप ने कहा कि  आजम खा का जौहर यूनिवर्सिटी बनाने का एक ही उद्देश्य था कि गरीब मजलूम रिक्शा चलाने वाले का भी बैटा / बैटी पढ़ सके और कामयाब इन्सान बनकर अपने माता- पिता के सपनो को साकार करे और अपने रामपुर शहर और अपने देश का नाम रोशन करें और आर के कश्यप ने कहा हिन्दुस्तान में कही भी कम फीस में बच्चों के सपनो को साकार किया जा रहा है वो जौहर यूनिवर्सिटी है इस मौकें पर कुल सचिव डा एस एन सलाम,परीक्षा नियंत्रक मोहम्मद आरिफ खांन, प्रशासनिक अधिकारी अकबर मसूद,डीएस डब्लू डा गुलरेज,डीन साइंस डा स्वाति सिंह,डा तनवीर इरशाद,उजमा,डा फरहा,जीशान आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!