जनपद रामपुर:-
नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी
जिला रामपुर में प्रत्येक वर्ष विद्यालय की ड्रेस बदलने एवं फीस बढायें जाने से पूर्व जिला शुल्क नियामक समिति से अनुमति प्राप्त की जायेगी।
विद्यालय प्रबन्धन द्वारा छात्र-छात्राओं या अभिभावकों को पाठ्य पुस्तक, ड्रेस इत्यादि का क्रय विद्यालय द्वारा चिन्हित दुकानदार से करने हेतु किसी भी दशा में बाध्य नही किया जायेगा।
जनपद रामपुर में जिला शुल्क नियामक समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षाधिकारी सहित जनपद में सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालयों के प्रबन्धकों एवं प्रधानाचार्यो द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में विद्यालयों द्वारा चिन्हित किये गये दुकानदारों से पाठ्य पुस्तक, ड्रेस व अन्य सामान क्रय करने हेतु बाध्य किये जाने, समिति व अभिभावकों को संज्ञानित कराये बगैर फीस बढोत्तरी एवं ड्रेेस बदले जाने के सम्बन्ध में प्राप्त हो रही शिकायतों पर कार्यवाही के निर्देश दिये गये।
👉 विद्यालय प्रबन्धन द्वारा छात्र-छात्राओं या अभिभावकों को पाठ्य पुस्तक, ड्रेस इत्यादि का क्रय विद्यालय द्वारा चिन्हित दुकानदार से करने हेतु किसी भी दशा में बाध्य नही किया जायेगा।
👉 प्रत्येक वर्ष विद्यालय की ड्रेस बदलने एवं फीस बढायें जाने से पूर्व जिला शुल्क नियामक समिति से अनुमति प्राप्त की जायेगी।
👉 जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को नगर/ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित विद्यालयों की आकस्मिक जॉच कराने तथा जाचोपरान्त बिना मान्यता के विद्यालय संचालित पाये जाने पर विद्यालय प्रबन्धन एवं सम्बन्धित खण्ड शिक्षाधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश।
👉 प्रबन्धकों/प्रधानाचार्यो को निर्धारित गाइड लाईन के अनुरूप विद्यालय संचालन के निर्देश।