जनपद रामपुर :-
नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी
बिलासपुर:- जिला रामपुर की तहसील बिलासपुर में भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक ने बिलासपुर नवीन मंडी परिसर में एक बैठक का आयोजन किया और ब्लॉक अध्यक्ष हरिशंकर यादव ने अपने वक्तव्य में कहा कि जम्मू कश्मीर में निर्दोष पर्यटकों पर आतंकवादियों द्वारा किए गए कायराना हमले का बदला लेने के लिए इंडियन एयर फोर्स की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ की गई एयर स्ट्राइक का खुले दिल से समर्थन करते हुए किसान नेता ने कहा है कि अगर युद्ध हुआ तो देश का किसान एक भी नागरिक को भूखा नहीं सोने देगा। बुधवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के ब्लॉक अध्यक्ष हरिशंकर यादव ने सोशल मीडिया के सामने एलान किया की भारत की ओर से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के 9 आतंकी के ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक का समर्थन करते हुए कहा है कि इंसानियत के दुश्मनों को निर्दोष लोगों की हत्या के बदले का पाठ पढ़ाना जरूरी था। उन्होंने कहा है कि अगर आतंकवाद की फैक्ट्री चलाकर आतंकवादियों को पैदा करने वाले दुश्मन देश पाकिस्तान ने भारत के साथ युद्ध किया तो देश का किसान अपनी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हुआ है। उन्होंने कहा है कि युद्ध होने की स्थिति में देश का किसान इतना सक्षम है कि वह अपने देश के किसी भी नागरिक को भूखा नहीं सोने देगा।