जनपद रामपुर:-
नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी
सह-संपादक आरके कश्यप
बिलासपुर:- जिला रामपुर की तहसील बिलासपुर के मोहल्ला लक्ष्मी नगर वार्ड नंबर 6 निवासी नरेश ई रिक्शा चालक को पड़ोसी परिवार ने रास्ते में रोककर लौहे की रॉड मारकर घायल कर दिया जिससे नरेश ई रिक्शा चालक लहुलुहान हो गया। पीड़ित ने थाना बिलासपुर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।, नरेश ई-रिक्शा चलाकर अपना जीवन यापन करता है, बुधवार को पड़ोसियों ने जानलेवा हमला कर दिया।नरेश सुबह अपने ई-रिक्शे में सामान लेकर जा रहा था।इसी दौरान पड़ोसी परिवार के लोगों ने उसका रास्ता रोक लिया।पीड़ित के अनुसार, दो-तीन महीने पहले हुए झगड़े के बाद से पड़ोसी परिवार उससे रंजिश रखता था। पड़ोसियों ने पहले उससे अभद्रता की।विरोध करने पर उन्होंने लाठी-डंडों से पीटा। फिर भी पड़ोसियों का मन नहीं भरा तो ई रिक्शा चालक रमेश के सिर पर लौहे की रॉड से वार कर दिया। जिस मोहल्ले की गली में चीख पुकार मच गई अन्य पड़ोसियों को आता देख हमलावर धमकी देकर फरार हो गए।घायल नरेश को परिजन कोतवाली ले गए। आरोप है कि करीब दो घंटे तक पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के लिए टालमटोल की। थाना परिसर में परिजनों के हंगामा काटने पर पीड़ित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलासपुर में मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रामपुर रेफर कर दिया गया।प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। देर शाम तक खबर लिखे जाने तक पीड़ित पक्ष की थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई मामला बिलासपुर थाना प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह की जांच में ही अटका रहा