जनपद रामपुर :-
नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी
बिलासपुर:-: जिला रामपुर की तहसील बिलासपुर के केमरी कस्बे में सोमवार को प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। डीएम के निर्देश पर नगर पंचायत केमरी के अधिशासी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस और राजस्व टीम ने कस्बे का दौरा किया। टीम ने मिलक-बिलासपुर रोड, मैन मार्केट और थाना रोड का निरीक्षण किया।यहां दुकानदारों ने नाले-नालियों पर अवैध रूप से स्लैब और पैरी का निर्माण कर रखा था। ईओ ने पहले अतिक्रमणकारियों को फटकार लगाई। इसके बाद बुल्डोजर से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया।ईओ ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश पर कस्बे को अतिक्रमण मुक्त बनाने की कार्रवाई जारी रहेगी। कार्रवाई के दौरान थाने के उप निरीक्षक अनुज चौधरी, लेखाकार विनीत सक्सेना और लेखपाल विमल कुमार मौजूद रहे।