जनपद – रामपुर :-
नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी
जिला रामपुर के थाना शहज़ाद नगर क्षेत्र के ग्राम फैजुल्ला नगर, रामपुर में स्थित स्वाति मेंथा तेल फैक्ट्री द्वारा भारी मात्रा में गंदा, विषैला एवं रासायनिक युक्त जल पास के जमीनी नालों में लगातार छोड़ा जा रहा है, जिससे क्षेत्र का भूजल स्तर अत्यधिक प्रदूषित हो चुका है। यह प्रदूषित जल न केवल मिट्टी को बंजर बना रहा है, बल्कि ग्रामीणों के लिए पीने के पानी और पर्यावरण के लिए गंभीर संकट उत्पन्न कर रहा है।
क्षेत्रवासियों द्वारा दी गई शिकायतों और हमारे चैनल के संवाददाता के निरीक्षण में यह सामने आया है कि इस प्रदूषण के कारण बड़ी संख्या में लोग गंभीर रोगों से पीड़ित हो रहे हैं, जिनमें गुर्दे की बीमारियाँ, किडनी में पथरी, त्वचा रोग, और सांस संबंधी समस्याएँ प्रमुख हैं। यह स्थिति दिन-प्रतिदिन और भी भयावह होती जा रही है।
सबसे चिंताजनक बात यह है कि स्थानीय पर्यावरण अधिकारी, थाना प्रशासन तथा प्रदूषण नियंत्रण विभाग इस विषय में पूरी तरह निष्क्रिय हैं, जिससे लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
स्थानीय और लोगों की मांगें :
1. स्वाति मेंथा फैक्ट्री की तत्काल जांच कराई जाए और प्रदूषण के स्रोत को चिन्हित किया जाए।
2. फैक्ट्री को उचित अपशिष्ट जल शोधन संयंत्र (ETP) स्थापित करने हेतु निर्देशित किया जाए।
3. क्षेत्रीय जल व मिट्टी की गुणवत्ता की वैज्ञानिक जांच कराई जाए और उसकी रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए।
4. दोषी फैक्ट्री प्रबंधन के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए।
5. प्रदूषण से प्रभावित ग्रामीणों को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और उपचार सुविधाएं मुहैया कराई जाएँ।
फैक्ट्री के आसपास की ग्रामीण इलाके के लोगों ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाते हुए जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि इस दिशा में त्वरित और निर्णायक कार्यवाही की जाए। यदि शीघ्र समाधान न हुआ, तो स्थानीय हम लोगों को को जनांदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा।

