नगर पालिका के नोटिस विरोध में राज्य मंत्री से मिले खोखै वाले


जनपद रामपुर:-

नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी

जिला रामपुर की तहसील बिलासपुर मे नगर  पालिका की ओर से दिए गए खोखे हटाने के नोटिस के खिलाफ कुछ सभासद और खोखा स्वामी राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख से मिले। उन्होंने कहा खोखे हट जाने से उनके सामने रोजी-रोटी का संकट आ जाएगा इसलिए खोखे न हटाए जाएं। राज्यमंत्री ने मामले की जांच कराकर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।

सभासद फैजान खान, मोहसिन खान, वसीम खान, नाजिम खान, भूरा, जियाउद्दीन खान आदि बुधवार की शाम राज्यमंत्री से उनके कैंप कार्यालय पर मिले। उन्होंने राज्यमंत्री को बताया कि नगर की सब्जी मंडी में कुछ लोगों के खोखे बरसों पुराने हैं।

उन्होंने शिकायत की कि नगर पालिका के ईओ ने उन्हें नोटिस जारी कर सभी खोखो को हटाने के निर्देश दिए हैं। पालिका प्रशासन ने आरोप लगाया है कि उनके खोखों की वजह से सड़क पर अक्सर जाम लग जाता है। दुकानदारों का कहना था कि वह लोग बरसों से अपनी रोजी-रोटी चला रहे हैं, ऐसे में उनको उजाड़ा जाना अनुचित है। उन्होंने खोखो को न हटवाने की मांग की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!