ग्राम चकफेरी में मनरेगा योजना के अंतर्गत हुआ बड़ा घोटाला


 

 

 

 

रामपुर:-

नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी

जिला रामपुर के तहसील शाहाबाद के ग्राम चकफेरी में मनरेगा योजना के अंतर्गत कराये जा रहे कार्यों में बहुत बड़ा घोटाला, ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक, और सचिव द्वारा फोटो से फोटो खींचकर किया जा रहा लाखों का घोटाला, उच्च अधिकारियों के संरक्षण में मनरेगा योजना में हो रहा शाहबाद ब्लॉक में बड़ा घोटाला ग्राम पंचायत चकफेरी में 6 मई से 22 मई तक फोटो से अपलोड कर लगाई गई रोजाना 231 मजदूरों की फर्जी हाजिरी। फोटो में खड़े लोग और मिंस्ट्रोल में नाम अलग मनरेगा में फर्जी हाजिरी लगाकर सचिव और रोजगार सेवक द्वारा लगाया जा रहा सरकार को लाखों का चूना मनरेगा में कराए जा रहे कार्यों में बड़े पैमाने पर धांधली का गोरख धंधा चरम सीमा पर है, सरकार की आंखों में धूल झोंक कर मनरेगा में कराया जा रहे कार्य में जो हाजिरी लगाई जा रही है, मतलब नाम किसी और के और फोटो किसी और के, एक ही तरह के फोटो रोज की हजीरियों में आदर्श गए हैं लेकिन अधिकारी हैं जो आंखें मूंदे हुए हैं सचिव द्वारा मात्र 10 फोटो दिखाकर 1103 मजदूरों की हाजिरी लगा दी गई, फोटो से फोटो खींचकर फर्जी हाजिरी दिखाकर रोजगार सेवक, सचिव और ग्राम प्रधान द्वारा लाखों का घोटाला किया जा रहा है


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!