5 हजार की रिश्वत लेते लेखपाल रंगे हाथ गिरफ्तार


जनपद बरेली:-

नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी

बरेली। भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत बरेली मंडल की एंटी करप्शन टीम को शुक्रवार को बड़ी कामयाबी मिली। टीम ने बदायूं जिले के बिल्सी तहसील में तैनात राजस्व लेखपाल को 5 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। आरोपी लेखपाल चंद्र प्रकाश संभल के गुन्नौर के गांव कादरावाद का रहने वाला है। वह बिल्सी तहसील में तैनात था। उसने ग्राम बड़ौनी के रहने वाले हरवेंद्र कुमार से हैसियत प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर 5 हजार रुपये की मांग की थी।

पीड़ित हरवेंद्र कुमार ने इस बात की सूचना बरेली स्थित भ्रष्टाचार निवारण संगठन को दी। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया और आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने की तैयारी की। टीम की योजना के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब 1रू44 बजे जैसे ही लेखपाल चंद्र प्रकाश ने शिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम ली, टीम ने मौके पर ही छापा मार दिया। गिरफ्तारी तहसील बिल्सी के सामने स्थित एक किराए के कमरे से की गई, जो संजीव सिंह नामक व्यक्ति के मकान में है।

पकड़े जाने के बाद लेखपाल को पूछताछ के लिए थाना कुंवरगांव ले जाया गया, जहां उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण नियम के तहत केस दर्ज किया गया है। एंटी करप्शन टीम के सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने पहले भी लोगों से इस तरह की मांगें की हैं और अब उसकी पुरानी गतिविीियों की भी जांच की जा रही है। टीम का नेतृत्व कर रहे निरीक्षक काशीनाथ उपायाय ने बताया कि यह कार्रवाई शासन की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टलरेंस नीति के तहत की गई है, और आम जनता को इस तरह की शिकायतों में पूरी मदद मिलेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!