Janpad Rampur:-👁👁
Nitya Samachar News Agency⚡
Pradhan sampadak DK Singh🙏
रामपुर :-👉अजय कुमार अधीक्षक राजकीय उद्यान विभाग ने बताया कि उद्यान विभाग द्वारा जनपद में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) संचालित है, जिसके अन्तर्गत राईस मील, दुग्ध उत्पाद, फल आधारित उत्पाद, आटा चक्की, चिप्स, पापड़, नमकीन, बिस्कुट, आचार, मुरब्बा, सिरका उद्योग, मिठाई उद्योग, पशु एवं मुर्गी चारा उद्योग आदि उद्योगों की स्थापना की जा सकती है।
उन्होंने बताया कि योजना के अर्न्तगत उद्योग स्थापना हेतु परियोजना लागत की 35 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख तक अनुदान दिया जायेगा। योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु इच्छुक व्यक्ति pmfme.mofpi पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु अधीक्षक, राजकीय उद्यान, किला कैम्पस कार्यालय के कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते है।