हरिद्वार मनसा मंदिर मार्ग पर बिजली का तार टूटने से हुआ बड़ा हादसा


नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी👁👁

प्रधान संपादक डीके सिंह🙏

हरिद्वार (उत्तराखंड): उत्तराखंड के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मनसा देवी मंदिर में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक मची भगदड़ में 6 श्रद्धालुओं की जान चली गई और कई अन्य बुरी तरह घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब मंदिर मार्ग पर अचानक बिजली का हाई वोल्टेज तार गिर पड़ा, जिससे अफरा-तफरी और भगदड़ की स्थिति बन गई।

 

कैसे हुआ हादसा?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार को मनसा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी। इस बीच, मंदिर मार्ग पर एक बिजली का तार टूटकर गिर गया, जिससे धमाके जैसी आवाज और चमक के कारण भय का माहौल बन गया। इसी दौरान लोग इधर-उधर भागने लगे और देखते ही देखते भगदड़ मच गई।

 

 

छह लोगों की मौत, कई घायल

गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने मीडिया को बताया कि हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई घायल हैं जिन्हें हरिद्वार के जिला अस्पताल और निजी मेडिकल सेंटरों में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि वह स्वयं मौके के लिए रवाना हो चुके हैं और हादसे की विस्तृत जांच की जाएगी।

 

राहत व बचाव अभियान जारी

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, एनडीआरएफ और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचीं। घायलों को स्ट्रेचर और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुँचाया गया। स्थिति अब नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन मौके पर श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है।

 

भीड़ प्रबंधन पर उठे सवाल

हर साल मनसा देवी मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। ऐसे में प्रशासन की तैयारियों और भीड़ नियंत्रण प्रबंधन पर सवाल उठना लाजमी है। हादसे के बाद मंदिर क्षेत्र में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!