जनपद रामपुर👁👁
नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी⚡
प्रधान संपादक डी के सिंह🙏
रामपुर जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में रानी लक्ष्मीबाई सम्मान कोष की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में दहेज उत्पीड़न, एसिड अटैक तथा यौन हिंसा जैसे गंभीर मामलों से पीड़ित महिलाओं की सहायता हेतु विभिन्न प्रकरणों पर विचार-विमर्श किया गया। पात्र महिलाओं को कोष से आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की स्वीकृति के साथ ही पॉक्सो एक्ट से संबंधित प्रकरणों की भी समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि ऐसे मामलों में अंतिम जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत ही राहत/सहायता की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी मामलों में संवेदनशीलता और गोपनीयता बनाए रखते हुए समयबद्ध कार्यवाही की जाए।
जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि कोई भी प्रकरण कार्यवाही के लिए कार्यालय स्तर पर लंबित न रहे।पीड़ित को त्वरित आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए और उनके पुनर्वास की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सत्यमूर्ति तोमर, वरिष्ठ कोषाधिकारी श्री रणजीत सिंह सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।