जनपद रामपुर:-👁👁
नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी⚡
प्रधान संपादक डीके सिंह🙏
👉रामपुर (बिलासपुर), भारतीय किसान यूनियन (भानू) के कार्यकर्ताओं ने आज अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत जिला अध्यक्ष मोहम्मद सलीम वारसी के नेतृत्व में नहर खंड, बिलासपुर के कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। किसानों ने नहरों, गूलों और माइनरों से अवैध कब्जे हटाने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की—”नहर विभाग हाय-हाय”, “नहर विभाग की मनमानी नहीं चलेगी”, “गुंडागर्दी नहीं चलेगी” जैसी नारों से कार्यालय परिसर गूंज उठा।
प्रदर्शन के दौरान सहायक अभियंता नंदलाल मौके पर पहुंचे और किसानों को वार्ता के लिए अपने कार्यालय में बुलाया, जहां तीखी नोक झोंक भी देखने को मिली। वार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष सलीम वारसी ने आरोप लगाया कि बिलैया नहर पर अवैध कब्जों के कारण पानी की आपूर्ति बाधित हो गई है, जिससे किसानों की फसलें सूख रही हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम नगरिया कला की गाटा संख्या 34, जो राजस्व अभिलेखों में सरकारी मिल्कियत, श्रेणी 15 वन गूल के रूप में दर्ज है, पर नहर विभाग के अधिकारियों ने अवैध प्लॉटिंग कर दी है। यह भूमि 40 फीट चौड़ी व 1000 फीट लंबी है और पर्यावरण संतुलन व सिंचाई के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।इसी प्रकार बिलासपुर क्षेत्र की गाटा संख्या 27, 6388, 89, 98, 111 कुल मिलाकर 21 गाटों में लगभग 3.012 हेक्टेयर भूमि, जो राजस्व अभिलेख में सरकारी मिल्कियत श्रेणी 15 वन गूल नं. 9 के रूप में दर्ज है, पर भी प्लॉटिंग कर दी गई है। यह भूमि पानी की निकासी और सिंचाई के लिए उपयोग में लाई जाती थी। ग्राम देवीपुरा की गाटा संख्या 67 व 68 भी इसी तरह सरकारी गूल के रूप में दर्ज हैं, जिन पर कुछ किसानों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है और अपने खेतों में मिला लिया है। इसके अलावा रामपुर माइनर, कायमगंज माइनर और मुर्तजा माइनर (धमनी हसनपुर) पर भी अवैध कब्जे करके सड़कें, मकान और दुकानें बना ली गई हैं।किसानों का आरोप है कि यह सब कुछ नहर विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है, जो सरकारी संपत्तियों को ठेके पर देकर अथवा बेचकर धन अर्जित कर रहे हैं। उन्होंने मांग की कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाए।भाकियू भानू ने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही नहीं की गई तो वे अनिश्चितकालीन धरना देंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी नहर विभाग की होगी।ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से ब्लॉक अध्यक्ष सतनाम सिंह मितलू, भजन, सरबजीत सिंह, करीमुद्दीन, जमुना प्रसाद, कबीर आलम, बलदेव सिंह, बाबू सिंह, सोनू गुप्ता, जाकिर अंसारी, मोहम्मद रफी, राजवीर, सलीम अहमद, रिजवान अली, अहमद अली खान, वीर सिंह, मुख्तियार अहमद, इमरान खान, एजाज अहमद, राजेन्द्र सिंह, गुरदेव सिंह, चंद्रपाल, खलील अहमद, जसवीर सिंह, सतवीर सिंह आदि मौजूद रहे।