जनपद रामपुर🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी👁🇮🇳🇮🇳
प्रधान संपादक डीके सिंह🙏🇮🇳🇮🇳
👉 रामपुर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डॉ. नितिन मदान ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर जनपद में शांति, सुरक्षा व स्वच्छता के विशेष प्रबंध किए गए हैं। नगर क्षेत्र को तीन सेक्टर में विभाजित कर मजिस्ट्रेट ड्यूटी लगाई गई है।
उन्होंने बताया कि थाना गंज क्षेत्र में उप जिलाधिकारी सदर कुमार गौरव, थाना कोतवाली क्षेत्र में डिप्टी कलेक्टर अनुराग सिंह और थाना सिविल लाइन क्षेत्र में तहसीलदार सदर श्री कृष्ण कुमार चौरसिया की मजिस्ट्रेट ड्यूटी लगायी गयी है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक सेक्टर में क्षेत्राधिकारी स्तर के पुलिस अधिकारी, पर्याप्त पुलिस बल व महिला सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे।
उन्होंने विद्युत विभाग को लटकते/टूटे तार सुधारने व निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने, जबकि नगर पालिका/नगर पंचायत व पंचायत राज विभाग को सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि सभी उप जिलाधिकारी अपने क्षेत्रों में विशेष सतर्कता रखेंगे, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मना सकें।