सिंचाई विभाग की करोड़ों की जमीन भू माफिया के कब्जे में( हरिशंकर यादव)


जनपद रामपुर🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी👁👁

प्रधान संपादक डीके सिंह🙏🇮🇳🇮🇳

 

बिलासपुर।👉 सिंचाई विभाग की करोड़ों की जमीन पर भू माफियाओं का कब्जा लगातार बढ़ रहा है। अपर सैंजनी नहर किनारे खाली पड़ी जमीन पर खुलेआम पक्के मकान और दुकानें खड़ी कर दी गई हैं।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि सब विभागीय अफसरों की मिलीभगत और राजनीतिक संरक्षण में हो रहा है। नोटिस जारी करने की कार्रवाई केवल दिखावा है, जबकि कब्जा धड़ल्ले से जारी है। सेंट्रल बैंक बिलासपुर के दक्षिण तरफ नहर और सड़क के बीच पक्की दुकानें और मकान खड़े हो चुके हैं। यही नहीं, प्रथमा बैंक पुलिया चौराहे के पास भी नहर की पटरी पर अवैध निर्माण ही और दुकानें संचालित हो रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इसके लिए नहर किनारे खड़े हरे-भरे पेड़ों को काटा गया और अफसरों ने मोटी रकम लेकर आंखें मूंद लीं।

सिंचाई विभाग के जिलेदार ने कहा अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किए गए हैं, भारतीय किसान यूनियन ( टिकत) के पदाधिकारी हरिशंकर यादव ने चेतावनी दी है कि यदि नहर की जमीन से अवैध कब्जे तुरंत नहीं हटाए गए तो किसान और सामाजिक संगठन मिलकर बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे भू माफियाओं को हड़पने नहीं देंगे, चाहे इसके लिए जेल ही क्यों न जाना पड़े।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!