लाख प्रयासों के बावजूद शराब की दुकानों में ओवर रेटिंग जारी
* अब टोलफ्री नंबर से होगी कार्रवाई
आबकारी विभाग की छापेमारियों और लाख कोशिशों के बाद भी जनपद रामपुर की शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। मिलक, बिलासपुर , रामपुर नगर, क्षेत्रों में खुलेआम ग्राहकों से तय रेट से ज्यादा वसूली की जा रही है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन और आबकारी विभाग अब एक टोलफ्री नंबर जारी करने की तैयारी कर रहा है। इस नंबर के माध्यम से लोग सीधे ओवर रेटिंग की शिकायत दर्ज करा सकेंगे। टोल फ्री डेस्क पर आने वाली हर शिकायत पर तुरंत प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। हाल ही में आबकारी विभाग की टीम ने रामपुर नगर से लेकर उत्तराखंड बॉर्डर तक छापेमारी की थी। लेकिन इसके बावजूद ओवर रेटिंग खत्म नहीं हो सकी। आबकारी विभाग रामपुर ने खुद माना कि लाइसेंसी शराब की दुकानों में ओवर रेटिंग को रोकना एक बड़ी चुनौती है। आबकारी विभाग के अनुसार, शराब की दुकानों पर ‘ ओवर रेटिंग न हो’ के बैनर-पोस्टर भी लगाए गए, मगर यह तरीका भी असफल रहा। कानून के मुताबिक, उत्तर प्रदेश आबकारी धाराओं के तहत शराब की दुकानों पर तय मूल्य से अधिक वसूली करना दंडनीय अपराध है। इसमें दुकान का लाइसेंस रद्द होने से लेकर भारी जुर्माना और आपराधिक कार्रवाई तक का प्रावधान है। लेकिन दुकानदार और सेल्समेन ओवर रेट शराब बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं ग्राहकों को अब उम्मीद है कि टोलफ्री नंबर की सुविधा से उन्हें सीधे शिकायत दर्ज कराने का मोका मिलेगा