जनपद रामपुर
नित्य समाचार न्यूज़
प्रधान संपादक डीके सिंह
नीरज कुमार को अध्यक्ष तथा बबलू गंगवार को मंत्री चुना
बिलासपुर :- जिला रामपुर की तहसील बिलासपुर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के वार्षिक चुनाव में आपसी चर्चा के बाद नीरज कुमार को अध्यक्ष तथा बबलू गंगवार को मंत्री चुन लिया गया।स्थानीय तहसील के सभागार में बुधवार को लेखपालों की चुनावी बैठक आयोजित हुई। निर्वाचन अधिकारी अजय पाल व सहायक निर्वाचन अधिकारी रवि कुमार ने चुनावी प्रक्रिया आरंभ की। कुछ देर चली चर्चा के बाद नीरज कुमार को अध्यक्ष, बबलू गंगवार को मंत्री, शमशेर सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विमल कुमार को कनिष्ठ उपाध्यक्ष, गरिमा स्वरूप भटनागर को कोषाध्यक्ष, शुभम गंगवार को उप मंत्री तथा गरिमा चौहान को ऑडीटर बनाने के प्रस्ताव रखे गए।इन सबको निर्विरोध रूप से स्वीकार कर लिया गया।