जनपद रामपुर :-
नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी
प्रधान संपादक डीके सिंह
नो हेलमेट – नो फ्यूल के संबंध में शासन स्तर से जारी दिशा निर्देशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए जनपद में परिवहन विभाग द्वारा सभी पेट्रोल पंपों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इस चेकिंग अभियान के तहत शहर के अलग-अलग पेट्रोल पंपों पर पहुंच कर एआरटीओ राजेश कुमार श्रीवास्तव ने निर्देशों का सख्ती से पालन कराने के लिए पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देशित किया साथ ही दोपहिया वाहन चालकों को भी परिवहन नियमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने यह भी स्पष्ट तौर पर निर्देशित किया कि किसी भी पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं दिया जाएगा।
एआरटीओ ने बताया कि निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि यह अभियान जनपद में 30 सितंबर तक चलेगा। हेलमेट न पहनने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालान और जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।
इस अभियान में परिवहन विभाग, यातायात विभाग, जिला पूर्ति अधिकारी और स्थानीय पुलिस संयुक्त रूप से कार्रवाई करेंगे।