पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा स्वर्गीय मैराज बानो के आकस्मिक निधन होने पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी


*💥मुरादाबाद💥*

 

*💥निधन💥*

 

*बुधवार को उर्दु अनुवादक मैराज बानो जन्म तिथि-01/10/1969 वर्तमान तैनाती थाना गलशहीद, जनपद मुरादाबाद का आकस्मिक निधन हो गया । स्वर्गीय मैराज बानो पुत्री मौ मंजूर निवासी मौ फैजगंज थाना मुगलपुरा जनपद मुरादाबाद की निवासी थी, जो दिनांक 01/05/1995 को उत्तर प्रदेश पुलिस में उर्दु अनुवादक के पद पर भर्ती हुई थी।*

 

  • *पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा स्वर्गीय मैराज बानो के आकस्मिक निधन होने पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुरादाबाद द्वारा दिवंगत के परिजनों को सांत्वाना दी गयी और दिवंगत के पार्थिव शरीर को उनके निवास स्थान भिजवाया गया/I*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!