उत्तराखंड डिपो की रोडवेज बस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग:-* यात्रियों को सकुशल बस से बाहर निकाला*


जनपद रामपुर:-

नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी

प्रधान संपादक डीके सिंह

बिलासपुर :-

दिल्ली से हल्द्वानी जा रही यात्रियों से भरी चलती रोडवेज बस में हाईवे पर आग लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने यात्रियों को सकुशल बस से बाहर निकाला। वहीं,चालक ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए बस की सीएनजी सप्लाई को तुरंत बंद कर दिया।इससे बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया।उत्तराखंड डिपो की रोडवेज बस दिल्ली से यात्रियों को लेकर हल्द्वानी जा रही थी।  बस में करीब 52 यात्री सवार थे सब उत्तराखंड जा रहे थे।इसी बीच रास्ते में ईसानगर चौकी क्षेत्र के पास अचानक चलती रोडवेज में आग लग गई।आग लगने से      यात्रियों में चीख पुकार मच गई।रोडवेज में आग लगी देख चालक ने तुरंत बस को रोक लिया और इमरजेंसी द्वार से यात्रियों को बाहर निकालने के प्रयासों में लग गए।चालक और परिचालक ने आनन फानन में सभी यात्रियोंए को मुख्य गेट और इमरजेंसी गेट से एक एक करके बाहर निकाला। और स्थानीय पुलिस को सूचना दी।सूचना पाकर ईसानगर चौकी प्रभारी योगेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।पुलिस की सूचना पाकर फायरब्रिगेड भी पहुंच गई तथा घटना स्थल पर स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।पुलिस ने यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकलवाकर उन्हें शांत किया तथा उन्हें एक नजदीकी चिकित्सालय भिजवा दिया। जबकि फायर कर्मियों ने    आग को काबू कर उसे बुझा दिया।इस दौरान  हाईवे पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा। हाईवे पर जाम की स्थिति  पैदा हो गई।लेकिन पुलिस ने जैसे तैसे  जाम को खुलवाया और यातायात को सुचारू करवा दिया। पुलिस द्वारा सभी यात्रियों को गंतव्य  की ओर रवाना कर दिया ।इसके अलावा दुर्घटना ग्रस्त बस को कब्जे में ले लिया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!