जनपद रामपुर:-
नित्य समाचार
प्रधान संपादक डीके सिंह
रामपुर जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह, पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र के साथ जनपद में प्रथम पाली में आयोजित पीईटी परीक्षा के दौरान केंद्रों पर पहुंचे।
उन्होंने राजकीय महिला डिग्री कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, रामपुर और जुल्फिकार इंटर कॉलेज का औचक रूप से निरीक्षण किया।
जनपद में कुल 15 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जहां प्रथम पाली 5424 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 3839 (70.78 प्रतिशत) अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए। इसी प्रकार द्वितीय पाली में 5424 के सापेक्ष 3933 (72.52 प्रतिशत) अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।
जिलाधिकारी ने बताया कि 06 सितम्बर की पीईटी की परीक्षा सकुशल सम्पन्न करायी गयी है।
जनपद में परीक्षार्थियों की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किये गये हैं। अभ्यर्थियों की सुरक्षा व सुविधा के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन व अन्य मार्गों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक सहित मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है।