जनपद रामपुर
नित्य समाचार
प्रधान संपादक डीके सिंह
*नियमों का उल्लंघन करने वाले 19 पेट्रोल पंपों को नोटिस जारी।*
शासन , मंडलायुक्त आञ्जनेय कुमार सिंह एवं जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह के निर्देशन में नो हेलमेट नो फ्यूल और बेबी फीडिंग रूम सहित जनपद के समस्त पेट्रोल पंपों पर जन सुविधा सुदृढ़ करने के दृष्टिगत विशेष अभियान चलाकर पूर्ति विभाग द्वारा जनपद के 112 पेट्रोल पम्पों की जांच की गई।
जिला पूर्ति अधिकारी पूरन सिंह चौहान ने बताया कि यह अभियान क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियो व पूर्ति निरीक्षको द्वारा चलाया गया, जिसमें 05 पेट्रोल पंपों पर बेबी फीडिंग रूम नहीं पाया गया और 14 पेट्रोल पंपों पर बेबी फीडिंग रूम की स्थिति ठीक नहीं पाई गई। इसके अतिरिक्त 04 पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट के तेल दिया जा रहा था। उन्होंने बताया कि इनमें कुछ ऐसे पेट्रोल पंप भी हैं जिनमें सभी प्रकार की कमियां पाई गई।
इस प्रकार कुल 19 पेट्रोल पंपों को डीजल कंट्रोल ऑर्डर 1981 के सुसंगत प्रावधानों के अंतर्गत नोटिस जारी की गई है।
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि संतोषजनक जवाब प्राप्त न होने की स्थिति में संबंधित पेट्रोल पंप पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए सिक्योरिटी मनी पूर्ति विभाग द्वारा जब्त कर ली जायेगी।
इसके पश्चात भी नियमों का पालन न करने और पेट्रोल पम्पों पर अनियमितता पाये जाने पर जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा डीजल बिक्री के लाइसेंस निलम्बन की कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।