🚨 बिग ब्रेकिंग
नित्य समाचार:-
➡️ 1200 करोड़ रुपये की तात्कालिक सहायता स्वीकृत
नई दिल्ली/देहरादून।
उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा फैसला लेते हुए राज्य को 1200 करोड़ रुपये की तात्कालिक सहायता राशि मंजूर की है।
प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कहा कि “उत्तराखंड की इस कठिन घड़ी में पूरा देश और केंद्र सरकार मजबूती से राज्य के साथ खड़ा है।”
राहत-बचाव कार्य युद्ध स्तर पर
👉 सेना और NDRF की टीमें लगातार मोर्चे पर डटी हुई हैं।
👉 हरसिल में रिवर चैनलाइजेशन कार्य से कई गाँवों को बड़े नुकसान से बचाया गया।
👉 आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लगातार राहत सामग्री पहुँचाई जा रही है।
धामी सरकार के प्रयासों की सराहना
पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के त्वरित और प्रभावी कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने आपदा प्रबंधन में सराहनीय भूमिका निभाई है।
साथ ही, उन्होंने भरोसा दिलाया कि नुकसान के पूर्ण आकलन के बाद अतिरिक्त आर्थिक मदद भी उपलब्ध कराई जाएगी।
📞 खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8630856889