जनपद रामपुर:-
नित्य समाचार🇮🇳🇮🇳
प्रधान संपादक डीके सिंह🙏🙏
बिलासपुर। जिला रामपुर की तहसील बिलासपुर में चर्चित पसियापुरा गुरूद्वारे पर प्रशासन का कड़ा पहरा लगातार बना हुआ है सोमवार को भी अधिकारी ड्यूटी देते नजर आए। गांव पसियापुरा स्थित धार्मिक स्थल को लेकर दो पक्षों में संघर्स चला आ रहा है।जिस कारण प्रशासन ने दोनों पक्षों को धार्मिक स्थल से हटाकर विवाद को शांत करवा दिया है और वहां फ़ोर्स की तैनाती कर दी गई है। प्रत्येक रविवार को होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों को लेकर प्रशासन अलर्ट नजर आया।देर रात तक अधिकारी धार्मिक स्थल पर तैनात रहे और वहां आने वाली संगत को मत्था टेकने हेतु एक-एक करके अंदर भेजते रहे। सुबह से लेकर रात दस बजे तक संगत की आवाजाही का क्रम बना रहा।इस पर सीओ रविंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि जब तक इस प्रकरण को लेकर कोई फैसला नहीं आ जाता,तब तक धार्मिक स्थल पर पुलिस प्रशासन की तैनाती रहेगी।धार्मिक स्थल पर किसी भी पक्ष को घुसने नहीं दिया जाएगा। ताकि कोई विवाद उत्पन्न न होने पाए। दोनों पक्षों और क्षेत्रीय लोगों से भी लगातार अपील की जा रही है कि शांति बनाए रखें। दोनों पक्षों को प्रशासन के फैसले का इंतेजार है।