गुड़ कारोबारी भाईयों पर पति की हत्या का महिला ने लगाया आरोप, रिपोर्ट दर्ज 


जनपद रामपुर 🇮🇳🇮🇳

नित्य समाचार👁👁

प्रधान संपादक डीके सिंह🙏🙏

 

रामपुर👉जिला रामपुर की तहसील बिलासपुर में दो दिन पूर्व ओवरब्रिज के नीचे मृत अवस्था में मिले मजदूर के शव मामले में मृतक की पत्नी ने उसके पति की हत्या कर शव फेंकने का गुड़ कारोबारी तीन भाईयों पर आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।रविवार को मृतक की पत्नी नन्ही कश्यप ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी बस्ती में असलम,अजहर व फजहर तीनों भाईयों का गोदाम है,जहां उसके पति रामचरन कश्यप लोडिंग व अनलोडिंग का काम करते थें।आरोप है कि बीती 25 सितंबर की शाम उक्त तीनों भाई उसके पति को बिंदूरखेड़ा उत्तराखंड राज्य में गुड़ उतारने के लिए घर से बुलाकर लेकर गए थें।आरोप लगाया कि उक्त तीनों भाई रात एक बजे उसके घर पहुंचें और बोले कि उसका पति कहीं चला गया है।पूछने पर उक्त व्यक्तियों ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।इसके बाद 26 सितंबर की सुबह दस बजे उसे पुलिस द्वारा सूचना मिली कि उसके पति का शव इंदरपुर गांव स्थित ओवरब्रिज के नीचे पड़ा मिला है।उसने आरोप लगाया कि उक्त तीनों भाईयों ने ही उसके पति की हत्या करने के बाद शव फेंका है।प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर गुड़ कारोबारी भाईयों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है,


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!