रामपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पीलीभीत के बाद रामपुर में चुनाव प्रचार करने पहुंचे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि रामपुर के हर बूथ पर विकास का कमल खिलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग रामपुर की विरासत को भी नष्ट करने का प्रयास कर रहे थे। इसलिए हम लगातार इस क्षेत्र में आते रहे। रामपुर की विरासत को किसी भी कीमत में खत्म नहीं होने देंगे। किसी भी माफिया को सत्ता के संरक्षण में रहकर के गरीबों, दलितों और व्यापारियों की संपत्ति पर भी कब्जा नहीं करने देंगे।
सीएम योगी ने आगे कहा कि भारत विरासत का देश है। पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरा देश आगे बढ़ रहा है। देशभर में समान तरीके से कार्य किया जा रहा है। इसी का नतीजा है कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म किया गया और अयोध्या में राम मंदिर बनाया गया। अब वो भारत नहीं है जो विस्फोट होने पर चुप हो जाता है। आज का भारत आतंकियों को जवाब देना जानता है। इस तीसरी बार भी देश में पीएम मोदी ही बने यही अपील करने मैं रामपुर आया हूं।