जनपद रामपुर🇮🇳🇮🇳
नित्य समाचार👁👁
रामपुर👉जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला उद्योग बन्धु समिति एवं सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जनपद में संचालित विभिन्न औद्योगिक एवं वित्तीय योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने सीएम युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को लक्ष्य के अनुरूप ऋण न उपलब्ध कराए जाने पर यूपी ग्रामीण बैंक एवं भारतीय स्टेट बैंक के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि पात्र लाभार्थियों को योजनाओं के अनुरूप समयबद्ध तरीके से ऋण उपलब्ध कराया जाए, ताकि वे अपना उद्योग स्थापित कर सकें। उन्होंने निर्देशित किया कि अन्य बैंक भी ऋण वितरण में तेजी लाएँ।
जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन बैंकों की ऋण उपलब्ध कराने की प्रगति संतोषजनक नहीं है, उनकी अलग से समीक्षा सुनिश्चित की जाए।
जिला उद्योग बंधु समिति के अंतर्गत निलंबरा एग्रो , स्वाति मेंथॉल एवं कृष्णा एंटरप्राइजेज के मुद्दों के त्वरित निस्तारण के लिए उद्यमियों ने जिलाधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही नवागत जिलाधिकारी का आईआईए एवं लघु उद्योग भारती के प्रतिनिधियों ने स्वागत किया।
बैठक के दौरान अम्बिका वुड के प्रतिनिधि ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि फैक्ट्री की ओर जाने वाली सड़क कच्ची होने के कारण भारी वाहनों के आवागमन में कठिनाई उत्पन्न होती है। इस पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी एवं उपायुक्त उद्योग को सड़क का अनुमान (स्टीमेट) तैयार कराने हेतु निर्देशित किया।
लघु भारती की ओर से अवगत कराया गया कि ब्लॉक चमरौआ का बढ़पुरा क्षेत्र काफी असुरक्षित है, जिसमें सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस पेट्रोलिंग की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश दिए।
इसके अलावा बरेली रोड स्थित मैसर्स स्वाति मैन्थॉल एंड एलाइड केमिकल्स लिमिटेड द्वारा बैंक गारंटी अवमुक्त करने का अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बैठक में सहायक आयुक्त उद्योग ने जिलाधिकारी को जीबीसी 5.0 की प्रगति के बारे में अवगत कराया और जिले में स्थापित होने वाले नए उद्योगों के बारे में जानकारी दी।
बैठक में सम्बन्धित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीगण, बैंकर्स एवं उद्यमीगण उपस्थित रहे।

