खराब पड़े सरकारी वाहनों में सजेगी दुकाने


जनपद रामपुर🇮🇳🇮🇳

नित्य समाचार👁👁

👉रामपुर के जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बेरोजगारों के लिए अनूठी पहल शुरू की है। इस पहल में जनपद में खराब पड़े सरकारी वाहनों को पुनः उपयोगी बनाया जाएगा जिसमे बेरोजगार अपनी दुकान सजायेंगे। इस पहल की शुरुआत क्षतिग्रस्त अवस्था मे पड़ी एक एंबुलेंस से की गई है। जिसे उपयोगी बनाने हेतु मैकेनिक मरम्मत कार्य मे जुटे हुए हैं। यदि यह पहल कामयाब हुई तो जिले में क्षतिग्रस्त पड़े पुराने वाहनों की भी उपयोगी हेतु मरम्मत करायी जाएगी। और इन वाहनों को रोजगार हेतु बेरोजगारों को सौंपा जाएगा।

जिलाधिकारी ने बताया है कि:-

♦️जनपद रामपुर में रोजगार सृजन और आजीविका संवर्धन को नई दिशा देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक अनूठी एवं दूरदर्शी पहल की जा रही है।

♦️इस पहल के अंतर्गत जनपद में निष्प्रयोज्य पड़े शासकीय वाहनों को पुनः उपयोगी बनाकर रेहड़ी–पटरी कार्य हेतु उपयुक्त मोबाइल यूनिट के रूप में विकसित किया जा रहा है।

♦️इस प्रयास की शुरुआत जिला चिकित्सालय में खड़ी एक निष्प्रयोज्य एम्बुलेंस से की गई है, जिसे इस प्रकार परिवर्तित कराया जा रहा है कि रेहड़ी–पटरी से जुड़े पात्र व्यक्तियों को संगठित, सुरक्षित और सम्मानजनक रोजगार का अवसर मिल सके।

📍 इस पहल की प्रमुख बातें

♦️चयनित व्यक्तियों को यह वाहन ऐसे स्थानों पर लगाने हेतु उपलब्ध कराया जाएगा जहाँ यातायात बाधित न हो तथा रोजगार की संभावनाएँ स्वाभाविक रूप से मौजूद हों।

♦️ यदि यह प्रयास सफल रहता है, तो जनपद में उपलब्ध 50 से अधिक निष्प्रयोज्य शासकीय वाहनों को भी इसी प्रकार रूपांतरित कर अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध कराने की कार्यवाही की जाएगी।

  1. ♦️ यह पहल संसाधन प्रबंधन, शहरी व्यवस्था और आजीविका संवर्द्धन का एक उत्कृष्ट और रचनात्मक उदाहरण बनने की क्षमता रखती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!