जनपद संभल
चंदौसी 👉उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी में इंसानियत को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है, जहां पत्नी रूबी ने अपने प्रेमी गौरव के साथ मिलकर पति राहुल की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोप है कि 18–19 नवंबर की रात घर में लोहे की रॉड से हत्या करने के बाद ग्राइंडर मशीन से शव के टुकड़े किए गए और पहचान छिपाने के लिए हाथ-पैर व सिर अलग-अलग जगह फेंक दिए गए, जबकि धड़ को बैग में भरकर नाले के पास फेंका गया। पुलिस ने शव मिलने के बाद जांच में पत्नी की गुमशुदगी रिपोर्ट और मोबाइल साक्ष्यों के आधार पर साजिश का खुलासा किया। आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है, हत्या में इस्तेमाल हथियार व मशीन बरामद कर ली गई हैं और अन्य सहयोगियों की भूमिका की भी जांच जारी है।

