शाहदरा के साइबर थाने में तैनात हवलदार निकला कार चोर


नित्य समाचार👁👁

शाहदरा के साइबर थाने में तैनात हवलदार निकला कार चोर !

बात अटपटी है, लेकिन इस चोर Sorry हवलदार, माफ़ कीजिए चोर…..

 

अब क्या है? यह आप तय कीजिए!

 

शाहदरा साइबर थाने में बतौर हवलदार तैनात दीपक नाम के कुलदीपक को गाजियाबाद पुलिस

ने गिरफ्तार किया है।

 

आरोप है कि इसने एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी और घायल बुजुर्ग को अस्पताल ले जाने की जगह मौके से फरार हो गया!

 

फरार इसलिए हुआ कि जिस कार से टक्कर मरी गई थी, वह चोरी की थी!

 

जानकारी के मुताबिक हवलदार से चोरी की कार भी बरामद कर ली गई है।

 

कहीं ऐसा तो नहीं कि यह हवलदार किसी कार चोर गैंग के लिए काम कर रहा था ?

 

लेकिन महकमे में सन्नाटा है  !


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!