जनपद रामपुर🇮🇳🇮🇳
नित्य समाचार👁👁
बिलासपुर👉रामपुर जिले की तहसील बिलासपुर में सरकारी पैसों के दुरुपयोग का मामला सामने आया है। बिलासपुर क्षेत्र के माहुनागर, नरखेड़ा, अलीपुर ठेका, नगरिया कलां आदि ग्राम पंचायतों में फर्जी बिल वाउचर का इस्तेमाल कर फर्मों को भुगतान किया गया है। आरोप है कि ग्राम पंचायत प्रधानों और सचिवों ने
अपनी तैनाती वाली ग्राम पंचायतों में बड़े पैमाने पर धांधली की है। कथित तौर पर कुछ फर्मे कागजों में चल रही हैं और उनका इस्तेमाल केवल पंचायतों के भुगतान में किया जा रहा है। सरकारी पैसों को सचिवो द्वारा गबन किया जा रहा है लेकिन प्रशासन को इसकी खबर भी नहीं है कुछ दिन पूर्व ऐसा ही एक मामला शाहबाद क्षेत्र का देखने को मिला था जहां ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा था ग्रामीणों की शिकायत पर जिलाधिकारी द्वारा जांच कमेटी बनाई गई थी जिसमें ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान संलिप्त पाए गए थे जिनसे सरकारी पैसा वसूला गया था लेकिन उस कार्रवाई से भ्रष्ट सचिवों पर कोई असर नहीं पड़ा। देखना यह है कि इस मामले को लेकर ग्राम पंचायत सचिवों और फर्म संचालकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी या फिर इस मामले को नजर अंदाज कर दिया जाएगा।

