सिलईबडा गांव में ग्राम समाज की भूमि पर ’’जय भीम जय भारत अम्बेडकर पार्क’’का बोर्ड पुलिस टीम द्वारा हटाए जाने के प्रयास के दौरान घटित घटना के संबंध में जारी सूचना


 

नगर मजिस्ट्रेट श्री संदीप कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया है कि थाना मिलक के ग्राम सिलईबडा गांव में ग्राम समाज की भूमि पर ’’जय भीम जय भरत अम्बेडकर पार्क’’ के नाम से लगाए लोहे के बोर्ड को 27 फरवरी 2024 को प्रशासनिक एवं पुलिस टीम द्वारा हटाए जाने के प्रयास के दौरान घटित घटना में श्री सुमेश पुत्र गेंदन लाल निवासी ग्राम सिलईबडा गांव थाना मिलक की मृत्यु तथा श्री रहीस पाल पुत्र ओमकार एवं श्री रमन बाबू पुत्र वीर सिंह निवासीगण ग्राम सिलईबडा गांव थाना मिलक के घायल होने की घटना के सम्बन्ध में श्री गेंदन लाल पुत्र श्री मनीराम निवासी सिलईबडा गांव थाना मिलक द्वारा 28 फरवरी 2024 को थाना मिलक पर मु0अ0सं091/2024 धारा 147/148/323/302 भा0द0वि0 व धारा 3(2)(5) एससी/एसटी एक्ट बनाम सुरेन्द्र आदि पंजीकृत कराया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रकरण के सम्बन्ध में यदि किसी व्यक्ति को कोई सूचना/साक्ष्य देना हो तो वह 22 अप्रैल 2024 को नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय में उपस्थित होकर सूचना/साक्ष्य प्रस्तुत कर सकता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!