हत्या का वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार


*थाना शहजादनगरः- हत्या का वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार ।

संजीव कुमार पुत्र जसंवन्त सिहं निवासी सी.ओ.डी कालोनी कमरा नं0 8 थाना सिविल लाईन जनपद रामपुर मूल निवासी ग्राम फैजनगर थाना सिविल लाईन जनपद रामपुर ने थाना शहजादनगर पर तहरीरी सूचना दी की बहन मंजू उम्र लगभग 35 वर्ष को दिनांक 12.05.2024 की उसके पति रोहन सिहं पुत्र रामभरोसे निवासी मेघानंगला थाना शहजादनगर जनपद रामपुर द्वारा दुप्पट्टे से गला दबाकर हत्या करने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना शहजानदगर पर मु0अ0सं0 105/24 धारा 302 भादवि बनाम रोहन सिहं उपरोक्त पंजीकृत किया गया ।

उपरोक्त में आज दिनांक 13.05.2024 को थाना शहजादनगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये अन्दर 24 घण्टे मु0अ0सं0 105/24 धारा 302 भादवि से सम्बन्धित अभि0 रोहन s/o रामभरोसे निवासी ग्राम मेघानंगला थाना शहजादनगर जनपद रामपुर को मगरमऊ पुल के नीचे से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!