Luckow
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और उनकी पूर्व सांसद बेटी संघमित्रा को कोर्ट से फरार घोषित किया
एमपी एमएलए कोर्ट ने पिता – पुत्री को फरार घोषित किया।
बिना तलाक लिए धोखाधड़ी करके विवाह करने के मामले में दायर केस में लगातार पेशी पर नही आने के बाद कोर्ट ने जारी किया आदेश
तीन बार समन,दो बार ज़मानती वारंट,एक बार गैर ज़मानती वारंट जारी होने के बाद भी कोर्ट में हाज़िर नहीं हो रहे हैं।
संघमित्रा,स्वामी प्रसाद मौर्य समेत पांच पर दीपक कुमार स्वर्णकार ने मारपीट , गाली गलौच ,जानमाल की धमकी, साज़िश रचने का परिवाद दर्ज कराया है।
दीपक के अनुसार संघमित्रा मौर्य से उनकी शादी है जिसे वो नकार रही है। पिता धमकी दे रहे। इसी मामले में लखनऊ की mp mla court मे दायर हुआ था वाद, कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया।