जनपद रामपुर*
*थाना अजीमनगरः- वादी की नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर ले जाकर नशीली गोलियां खिलाकर बलात्कार करने के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार ।*
दिनांक 24.08.2024 को वादी की लिखित तहरीर बावत अभियुक्तगण द्वारा वादी की नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर ले जाकर नशे की गोलीयां खिलाकर बलात्कार करने के सम्बन्ध में थाना अजीमनगर पर मु0अ0सं0- 229/24 धारा-137(2)/70(2) बीएनएस व 5जी/6 पोस्को एक्ट बनाम 1.सुरेश सैनी पुत्र अशर्फीलाल हाल नि0 ग्राम बहादुर गंज थाना अजीमनगर रामपुर, 2.जयवेन्द्र सैनी पुत्र पुरुषोत्तम नि0 ग्राम इमरता थाना अजीमनगर रामपुर पंजीकृत किया गया था । आज दिनांक 26.08.2024 को थाना अजीमनगर, रामपुर पुलिस द्वारा अभियोग उपरोक्त के वांछित अभियुक्त सुरेश सैनी पुत्र अशर्फीलाल उपरोक्त को मुरसैना तिराहा से गिरफ्तार से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
नाबालिग लड़की को नशीली गोलियां खिलाकर बलात्कार करने के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
