ग्रेटर नोएडा में पारिवारिक कलह से परेशान सिपाही ने खुद को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत


ग्रेटर नोएडा में पारिवारिक कलह से परेशान सिपाही ने खुद को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

 

ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाने में तैनात आरक्षी सिपाही अंकुर राठी ने पारिवारिक समस्याओं से परेशान होकर सरकारी रिवाल्वर से देर रात खुद को गोली मार ली. इसके बाद पूरे थाने में अफरा तफरी मच गई. थाना प्रभारी और सहकर्मियों के द्वारा घायल अवस्था में सिपाही को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं वहीं परिजनों को भी मामले को सूचित कर दिया गया है.

दरअसल, भागदौड़ भरी जिंदगी में पारिवारिक समस्याओं के चलते इंसान में सहनशक्ति लगातार कम होती जा रही है. जिसका ताजा उदाहरण ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाने पर देखने को मिला. जहां थाना मोबाइल गाड़ी पर तैनात आरक्षी अंकुर राठी ने पारिवारिक समस्याओं से परेशान होकर थाने की गाड़ी में ही अपने ही सरकारी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली. घायल अवस्था में उसे नजदीक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!