हापुड़ :- :- स्वास्थ्य विभाग ने की बड़ी कारवाई।
बहादुरगढ़ क्षेत्र में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे दो क्लीनिक किए सिल रेनू क्लीनिक एंड नर्सिंग होम,आस्था क्लीनिक दोनो पर लगी सिल (सी एम ओ सुनील त्यागी) के आदेश पर दोनो क्लीनिक को गढ़ मुक्तेश्वर एसीएमओ दिनेश भारती ने किए सिल
अब देखना ये होगा कब तक लगी रहेगी इन पर सील और क्या होगी कारवाई।
सील की कारवाई से छेत्र में फर्जी अस्पतालों में मचा हड़कंप
स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई ने झोला छाप डॉक्टरो में हड़कंप मचा दिया है डॉक्टर अपनी दुकानों के ताले लगा कर भागने लगे हैं ।