राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क में पिछले एक साल में 75 बाघों में से 25 बाघ लापता हो गए हैं. यह जानकारी राजस्थान के मुख्य वन्यजीव वार्डन पवन कुमार उपाध्याय ने सोमवार को पार्क अधिकारियों को दी. यह पहली बार है जब एक साल में इतनी बड़ी संख्या में बाघों के लापता होने की आधिकारिक रिपोर्ट सामने आई है. इससे पहले, जनवरी 2019 से जनवरी 2022 के बीच रणथंभौर नेशनल पार्क से 13 बाघ लापता होने की सूचना मिली थी.
सोमवार को वन्यजीव विभाग ने लापता बाघों की जांच के लिए तीन सदस्यीय एक समिति गठित की. यह समिति निगरानी रिकॉर्ड की समीक्षा करेगी और यदि पार्क अधिकारियों की ओर से कोई चूक पाई जाती है, तो कार्रवाई की सिफारिश करेगी. अधिकारियों ने बताया कि इस समय प्रमुख ध्यान उन 14 बाघों पर है, जो 17 मई से 30 सितंबर के बीच से गायब हो गए थे और जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है.