उत्तर प्रदेश : खास खबर
: राजस्व परिषद की आयुक्त मनीषा त्रिघाटिया ने सभी जिलाधिकारियों को दिया निर्देश । मनीषा त्रिघाटिया ने जारी निर्देश में कहा है कि यूपी लेखपाल नियमावली 2006 के नियम 26 के तहत लेखपालों को अपने हल्का क्षेत्र में ही निवास करना है । उन्होने कहा कि समीक्षा बैठक में सामने आया कि अधिकांश लेखपाल अपने हल्का क्षेत्र में निवास नहीं करते हैं । लेखपालों के हल्का क्षेत्र में निवास नहीं करने से जनता के बीच सरकार की छवि खराब हो रही है ।