9 साल से अबला की अस्मत लूट रहा था सिपाही.. अब दोस्तों के हवाले कर दी युवती.. FIR दर्ज।


 

बिजनौर :  सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आबकारी विभाग का सिपाही शुभम गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि सिपाही ने पहले खुद दुष्कर्म किया और फिर अपने दोस्तों मुकुल और शहज़ाद से बारी-बारी से दरिंदगी कराई।

 

शेरकोट थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने नहटौर थाने में एफआईआर दर्ज़ कराते हुए बताया की थाना शिवाला कला के ग्राम मझोला बिल्लौच मौजा इनायतपुर निवासी शुभम पुत्र मनोज उसे शादी का झांसा देकर 2015 से शारीरिक संबंध बनाता रहा।

 

बालिग नहीं होने का बहाना कर टालता रहा। इसी दौरान गर्भ ठहर जाने पर उसने 22 मई 2023 को बिजनौर के एक निजी अस्पताल में ले जाकर उसका गर्भपात करा दिया। दोनों की जातियां अलग होने के कारण समाज के डर से उसने 26 मई 2023 को आर्य समाज मंदिर में उसके साथ शादी कर ली।

 

विवाह पंजीकरण कार्यालय गाजियाबाद में कराया। आरोप है कि इस शादी से शुभम के परिजन खुश नहीं थे। जोकि दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। जिस पर शुभम उसे अपने साथ बुलंदशहर ले गया, जहां पर वह आबकारी विभाग में सिपाही के पद पर कार्यरत था। वे दोनों पति-पत्नी के रूप में एक होटल में साथ-साथ रहने लगे। कुछ दिनों के बाद अपने परिवार के कहने पर शुभम दहेज को लेकर प्रताड़ित करने लगा।

 

आरोप है कि शुभम की रजामंदी से उसके दोस्त मुकुल व शहजाद ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। जिससे दुखी होकर वह अपनी जान बचाकर वहां से चली आई। आरोप लगाया कि 11 मार्च 2024 को वह बिजनौर से घर वापस आ रही थी। नहटौर स्थित हल्दौर चौराहे के पास शुभम, उसके भाई संजय व चाचा सुभाष ने उसे जबरदस्ती कार में बैठा लिया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की।

 

पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति शुभम सहित सात लोगों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!