जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह के निर्देश पर खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने और मिलावट पर रोकथाम हेतु सहायक आयुक्त (खाद्य)/अभिहित अधिकारी सुनील कुमार शर्मा द्वारा विशेष छापामार अभियान चलाया


रामपुर:-

जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह के निर्देश पर आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने और मिलावट पर रोकथाम हेतु सहायक आयुक्त (खाद्य)/अभिहित अधिकारी सुनील कुमार शर्मा द्वारा विशेष छापामार अभियान चलाया गया।

इस अभियान में लालपुर कलां, थाना टाण्डा स्थित साजिद अली दूध डेयरी से साजिद अली के पुत्र अनवर अली से मिश्रित दूध और क्रीम का 01-01 नमूना, ग्राम शहपुरा स्थित जीशान किराना स्टोर से जीशान के पुत्र निसार हुसैन से सरसों का तेल का 01 नमूना और इमरान के पुत्र निसार हुसैन की दुकान से सोनपापड़ी का 01 नमूना लिया गया।

इसके साथ ही, ग्राम धनपुरा स्थित प्रियांशु किराना शॉप से प्रियांशु के पुत्र मुनीश से सरसों के तेल का 01 नमूना और दूधिया जब्बार से दूध का 01 नमूना संग्रहित किया गया। कुल 6 नमूनें प्रयोगशाला भेजे गए हैं, जिनकी जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत मिलावट की प्रकृति के अनुरूप आवश्यक धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा।

अभियान में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामचन्द्र यादव, अशोक कुमार एवं राहुल शुक्ला समेत सचल दल उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!