जनपद रामपुर :-👁👁
नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी ⚡
प्रधान संपादक डीके सिंह🙏
रामपुर पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव खड़ायत ने बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं हेतु वित्तीय वर्ष 2025-26 में पूर्वदशम् एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत संशोधित समय सारणी जारी की गई है। शिक्षण संस्थाओं को मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने अन्य पिड़ा वर्ग के उच्च कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन किए जाने एवं शिक्षण संस्थाओं द्वारा अग्रेत्तर प्रक्रियात्मक कार्यवाही किए जाने हेतु समय सारणी निर्गत की गई है।
उन्होंने बताया कि प्रक्रियात्मक कार्यवाही में प्रथम एवं द्वितीय चरण के अन्तर्गत 01 जुलाई से 05 अक्टूबर 2025 तक शिक्षण संस्था द्वारा मास्टर डाटा तैयार किया जाना और 02 जुलाई से 15 अक्टूबर 2025 तक जिला विद्यालय निरीक्षण द्वारा उनकी अधिकारिता में आने वाले समस्त विद्यालयों की मान्यता, स्वीकृत सीटों की संख्या एवं प्रोफाइल का आनलाइन हस्ताक्षर से सत्यापित किया जाना।
इसके साथ ही 02 जुलाई से 30 अक्टूबर तक छात्र द्वारा रजिस्ट्रेशन/ऑनलाइन आवेदन किया जाना, 03 जुलाई से 04 नवम्बर तक छात्र-छात्राओं द्वारा हार्ड कॉपी वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्थाओं में जमा किया जाना और 31 अगस्त 2025 तक शिक्षण संस्थान द्वारा आवेदन पत्र को ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित किया जाना है।
इसी प्रकार द्वितीय चरण में 18 नवम्बर से 21 नवम्बर तक छात्रों द्वारा त्रुटिपूर्ण आवेदन को सही करना, 23 नवम्बर 2025 तक छात्रों द्वारा सही आवेदन को जमा किया जाना, 06 नवम्बर 2025 तक शिक्षण संस्थान द्वारा आवेदन पत्र को ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित किया जाना एवं 18 से 26 नवम्बर 2025 तक संस्था द्वारा पुनः अग्रसारित करना शामिल है।
उन्होंने बताया कि समस्त शिक्षण संस्थाओं को इस संबंध में अवगत कराया गया है कि इस समय सारणी के अनुसार अपनी संस्था से सम्बन्धित पात्र छात्र-छात्राओं का शत-प्रतिशत आवेदन कराया जाना एवं समय सारणी के अनुसार संस्था स्तर से प्रक्रियात्मक कार्यवाही समय के अन्तर्गत पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें।

