जनपद रामपुर👁👁
नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी⚡
प्रधान संपादक डीके सिंह🙏
रामपुर👉रामपुर की तहसील मिलक के ग्राम क्योरार निवासी श्री राम सिंह की आपसी विवाद में मृत्यु हो गई। इस दुखद घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक रामपुर के साथ संबंधित अधिकारियों के साथ आवास पर पहुंचकर परिजनों से भेंट की एवं शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं।
इस दुखद परिस्थिति में पीड़ित परिवार को शासन से अनुमन्य आर्थिक सहायता दिलाए जाने तथा पक्का आवास उपलब्ध कराने हेतु उप जिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी, मिलक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। प्रशासन द्वारा हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन भी दिया गया।