जनपद रामपुर 👁👁
नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी⚡
प्रधान संपादक डीके सिंह🙏
– जिला रामपुर की तहसील स्वार में राज्य पुरस्कृत शिक्षक दीपक पुण्डीर द्वारा प्राथमिक स्तर पर हमारा परिवेश और उच्च प्राथमिक स्तर पर पर्यावरण विषय पर सामान्य ज्ञान की पुस्तकों का संपादन किया गया । दोनों पुस्तकों का विमोचन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी द्वारा कार्यालय में किया।
इस अवसर पर मिशन शिक्षण संवाद की कोर टीम के सदस्य उपस्थित रहे । इस अवसर पर भुजवीर सिंह , सईद सागर , अमरपाल सिंह, मोहम्मद तनवीर, डॉ० सरफ़राज़ , गौहर अली , प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री आंनद प्रकाश गुप्ता , ब्लॉक अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ सैदनगर रहमत अली , जिला व्यायम शिक्षक सैदनगर वीर सिंह और चमरौआ ओम प्रकाश उपस्थित रहे।