जनपद रामपुर :-
नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी
प्रधान संपादक डीके सिंह
जिला रामपुर की तहसील मिलक में बंधुआ श्रम प्रथा (उत्सादन) अधिनियम 1976 के अंतर्गत गठित परगना स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक आहुत की गई, जिसकी अध्यक्षता अंकित अवस्थी, नायब तहसीलदार, की मिलक द्वारा की गई।
उक्त बैठक में देवेंद्र सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी रामपुर द्वारा बंधुआ श्रम उन्मूलन के संबंध में समिति के अधिकार एवं कर्तव्यों पर प्रकाश डालते हुए ईंट भट्टो, होटलों, और खतरनाक व्यवसायों में लगे कामकाजी बच्चों से जबरन कार्य ले रहे सेवायोजकों के विरुद्ध अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही की जाएगी तथा बंधुआ श्रम जैसी कुरीति को जड़ से खत्म करने में जनसामान्य की भागीदारी पर जोर दिया गया। साथ ही श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गई। अध्यक्ष महोदय द्वारा योजना का ओर अधिक प्रचार प्रसार पर बढ़ाए जाने पर जोर दिया गया। साथ ही तहसील, मिलक में वर्तमान में संचालित योजनाओं की फ्लैक्सी/ होर्डिंग लगाए जाने के निर्देश दिए गए। अंत में बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक का समापन किया गया।
उक्त बैठक में नायब तहसीलदार मिलक, खण्ड विकास अधिकारी, मिलक, देवेन्द्र सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी रामपुर, सीडीपीओ, मिलक एवं समिति में नामित माननीय सदस्यगण उपस्थित रहे।