जनपद रामपुर:-
नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी
प्रधान संपादक डी के सिंह
: SC/ST Act पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अग्रिम जमानत पर लगा दी ये शर्त
सिद्धार्थ राव, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि SC/ST अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत अग्रिम जमानत तभी मिल सकती है जब प्रथम दृष्टया साबित हो कि अपराध नहीं हुआ। चीफ जस्टिस बीआर गवई की बेंच ने बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश को रद्द किया जिसमें एक आरोपी को जमानत दी गई थी। आरोपी पर जातिसूचक शब्दों से सार्वजनिक रूप से अपमानित करने का आरोप हो:
_____________________________________________२_________________
GST में बदलाव पर सीएम योगी का बड़ा बयान
‘GST में बदलाव के लिए पीएम मोदी का आभार’
‘ये बदलाव विकास की दिशा में अग्रणी कदम’
‘GST में सिर्फ 2 स्लैब 5% और 18% रहेंगे’
‘अधिकांश आवश्यक वस्तुएं 5 % स्लैब में’
‘राज्यों के हितों का पूरा ध्यान रखा गया है’
‘किसान, महिला, युवा, MSME को नई शक्ति मिलेगी
_____________________________________________३_________________
: बरेली जंक्शन स्थित जीआरपी थाने में फेयरवेल पार्टी के दौरान खासा बवाल हो गया। पार्टी के दौरान इंस्पेक्टर और सिपाही पिस्टल को लोड-अनलोड करने लगे। दोनों के पिस्टल से एक-एक गोली चली जिसमें दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। हैरान कर देने वाली तो यह है कि इतना बड़ी घटना की जानकारी किसी भी बड़े अफसर को नहीं हुई। पुलिसकर्मी दो दिनों तक मामले को दबाए बैठे रहे। थाने में गोली चलने की जानकारी जब जीआरपी अफसरों को लगी तो आनन-फानन में चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। घटना की जांच सीओ को सौंपी गई है।