राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 लखनऊ द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों का वृहद् पुनरीक्षण कराने जाने हेतु समय सारणी की घोषणा की गई


जनपद रामपुर🇮🇳🇮🇳

नित्य समाचार👁👁

रामपुर👉अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी डा0 नितिन मदान ने बताया कि ड्राफ्ट नामावलियों की कम्प्यूटरीकृत पाण्डुलिपि तैयार करना (निर्वाचक नामावलियों के कम्प्यूटीकरण की कार्यवाही) 10 दिसम्बर 2025 तक, निर्वाचन नामावलियों के कम्प्यूटरीकरण के उपरान्त मतदान केन्द्र/स्थलों का क्रमांकन, मतदाता क्रमांकन, मतदेय स्थलों के वार्डों की मेपिंग, मतदाता की डाउनलोडिंग, फोटोकॉपी कराना आदि 11 दिसम्बर से 22 दिसम्बर 2025 तक, अनन्तिम मतदाता सूची के आलेख्य का प्रकाशन 23 दिसम्बर 2025 तक, आलेख्य के रूप में प्रकाशित अनन्तिम मतदाता सूची का निरीक्षण 24 दिसम्बर से 30 दिसम्बर 2025 तक, दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करना (01.01.2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी निर्वाचकों के भी स्वीकार किए जायेंगे) 24 दिसम्बर से 30 दिसम्बर 2025 तक, दावे और आपत्तियों का निस्तारण 31 दिसम्बर 2025 से 06 जनवरी 2026 तक, दावे और आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त हस्तलिखित पाण्डुलिपियां तैयार करना, सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालय में जमा करने की अवधि 07 जनवरी 2026 से 12 जनवरी 2026 तक, दावे और आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त पूरक सूचियों की कम्प्यूटरीकरण की तैयारी तथा उन्हें मूल सूची में यथा स्थल समाहित करने की कार्यवाही 13 जनवरी 2026 से 29 जनवरी 2026 तक, पूरक सूचियों के कम्प्यूटरीकरण के उपरान्त मतदान केन्द्र/स्थलों का क्रमांकन, मतदाता क्रमांकन, मतदेेय स्थलों के वार्डों की मेंपिंग, मतदाता सूची की डाउनलोडिंग, फोटोकॉपी कराना आदि 30 जनवरी 2026 से 05 फरवरी 2026 तक एवं निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए अन्तिम प्रकाशन 06 फरवरी 2026 को किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण के दौरान पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों में सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेंगे तथा निर्धारित समय सारणी के अनुसार निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण का कार्य पूर्ण कराया जायेगा। किसी भी परिस्थिति में समय सीमा नहीं बढ़ायी जायेगी।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!