जनपद रामपुर🇮🇳
नित्य समाचार👁👁
रामपुर👉भारतीय किसान यूनियन प्रधान की बैठक मोहल्ला लक्ष्मी नगर में एडवोकेट राजीव गुप्ता के घर पर हुई किसानों ने पीपली वन में हो रहे अवैध कटान को रोकने की मांग की। युवा प्रदेश अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा यह बड़ी चिंता की बात है कि हमारे वनों से हरियाली खत्म होती जा रही है वनों के रक्षक ही भक्षक बनकर बैठे हुए हैं जिस कारण वन विभाग की संपत्ति और वनों का कटान जारी है वन विभाग के कुछ भ्रष्ट कर्मचारी अधिकारियों को गुमराह कर वन माफियाओं से मिलीभगत कर पीपली वन से लकड़ी का अवैध कटान कर रहे हैं। और कहा कि 25 नवंबर को भारतीय किसान यूनियन प्रधान का प्रतिनिधिमंडल रामपुर जिलाधिकारी व 27 नवंबर को मुरादाबाद कमिश्नर के पास जाकर उक्त मामले से अवगत करायेगा। बैठक में राम पप्पू मुरारी लाल जावेद अली नजाकत अली नियाज भाई शहवेज मोहम्मद इमरान नीरज गंगवार जद्दन खान लाइक अहमद जोरावर मुन्नी सरोज चंद्रकांता आदि किसान मौजूद रहे।

