कुशीनगर में करंट से दो मजदूरों की मौत, तीन झुलसे
कुशीनगर के चौराखास गांव में शनिवार की दोपहर खेत में बोरिंग करते समय ऊपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज तार में लोहे की पाइप छू जाने से उतरे करंट की चपेट में आकर दो मजदूरों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। तीन गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को आनन-फानन फाजिलनगर सीएचसी लाया गया। चिकित्सकाें ने उनकी स्थिति गंभीर देखकर जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया। घटना को लेकर गांव में अफरा-तफरी का माहौल है